हरदोई के समाजसेवी पूर्व फौजी राहुल सिंह के कार्यों को देखते हुए हरदोई जिले का कोर्डिनेटर नियुक्ति किया गया -- यह भूतपूर्व सैनिकों का संग...
हरदोई के समाजसेवी पूर्व फौजी राहुल सिंह के कार्यों को देखते हुए हरदोई जिले का कोर्डिनेटर नियुक्ति किया गया -- यह भूतपूर्व सैनिकों का संगठन है जो पूरे भारत वर्ष के एयरफोर्स, नैवी व इन्फैंट्री तीनों सेनाओं सभी भूतपूर्व सैनिक, अधिकारी आदि जुड़े हुए है ---यह सैनिकों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है और उन्हें न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करता है।
हरदोई के राहुल सिंह फौजी ऐसे पहले व्यक्ति है जिन्हे हरदोई का कोर्डिनेटर नियुक्ति किया गया इससे पहले हरदोई में कोई इस दायित्व पर नहीं रहा। राहुल सिंह के समर्थकों में परिवारीजनों में खुशी की लहर।
No comments