शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम निवासी युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को क...
शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम निवासी युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र पुवायां के मोहल्ला काशीराम आदेश (20) ने शनिवार सुबह तड़के करीब चार बजे तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आबाज सुनकर परिजन जाग गए जब देखा तो आदेश खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि युवक शराब पीने का आदी था और वह शराब के नशे में घर वालो को आये दिन अपनी जान देने की धमकी देता रहता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घटना स्थल से तमंचे व कारतूस के खोखे को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस नाजायज सस्त्र के खिलाफ अभियान चलाकर सिर्फ अधिकारियो की नजरों में वाह वाही लूट रही है। पुवायां थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने बताया कि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। आगे की कार्य वाही तहरीर मिलने पर की जाएगी।
शाहजहांपुर से शोभित राठौर
No comments