हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला के निर्देशानुसार व प्रदेश प्रभारी यु०मो अभिषेक शुक्ला "आँशू" व प...
हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला के
निर्देशानुसार व प्रदेश प्रभारी
यु०मो अभिषेक शुक्ला "आँशू" व प्रदेश अध्यक्ष यु०मो भानू शुक्ला की सहमति से जिला अध्यक्ष हरदोई राजमंगल त्रिपाठी अंशू व जिला प्रभारी आशीष मिश्रा के नेत्रत्व मे वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिला व पुरुषों की घर वापसी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा के सभी जिलों के जिलाध्यक्षो के नेत्रत्व मे सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर ये मुहिम चलायेगी जिससे वृद्धाआश्रमो मे रह रहे वृद्धो को सकुशल उनके घर वापस भेजा जा सके --- अपने परिवार से निराश वृद्ध महिला व पुरुषों की घर वापसी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी भारत मोर्चा के लोगों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत भी करती है और जिसे लेकर संगठन के सभी पदाधिकारी एक ढांचा तैयार कर रहे हैं जिसके अनुसार निराश बुजुर्गों को सकुशल घर वापसी हो पाएगी।
No comments