बता दे आपको लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा गली नंबर 18 की रहने वाली इरम पुत्री अय्यूब की शादी अप्रैल 2019 में मजीद नगर के रहने वाले प...
बता दे आपको लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा गली नंबर 18 की रहने वाली इरम पुत्री अय्यूब की शादी अप्रैल 2019 में मजीद नगर के रहने वाले परवेज पुत्र जलीस के साथ हुई थी आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही परवेज़ पत्नी इरम को परेशान करने लगा जिसके बाद बताया जा रहा है की परवेज़ ने अपनी पत्नी इरम को उसके घर छोड़ दिया और अपनी पहली पत्नी को वापस घर ले आया जिसका विरोध इरम व उसके परिवार वालों ने किया तो परवेज ने अपनी पत्नी को इरम के मायके पहुंचकर तीन तलाक दे डाला वहीं इरम ने एक बेटी को भी जन्म दिया लेकिन परवेज ने अपनी बेटी को भी अपनाने से इंकार कर दिया जिसके बाद इरम के परिवार वालों ने परवेज़ के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया बताया जा रहा है आज दोनों पक्षों में मामला निपटाने को लेकर पंचायत चल रही थी इसी बीच परवेज ने अपने करीब दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर इरम व उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी जिसके बाद इरम व उसके परिवार के लोग थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी पहुंचे जहां से पुलिस कर्मियों ने उन्हें थाने जाने के लिए कहा जब थाने पहुंचे तो थाने से पुलिस चौकी जाने के लिए कहा जब इरम व उसके परिवार के लोग थाना लिसाड़ीगेट में मुख्य गेट से वह बाहर निकले तो परवेज़ के परिवार की महिलाएं व परवेज़ की पहली पत्नी गेट पर खड़ी हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं में थाना लिसाड़ी गेट के मुख्य गेट पर जमकर लात घूंसे चलने लगे वहीं पुलिस आंखें बंद कर कर तमाशा देखती रही काफी देर तक हुई मारपीट के बाद आखिरकार पुलिस कर्मियों को बीच में आना पड़ा और दोनों पक्षों की महिलाओं पुरुषों को हिरासत में ले लिया
No comments