रविवार को मनपा के सायन अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रशास न पर शव की अदला बद...
रविवार को मनपा के सायन अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रशास न पर शव की अदला बदली का आरोप लगाया है।सायन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वडाला में रहने वाले अंकुश सर्वदे 28 वर्ष का एक हप्ते पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था।उसे इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसका इलाज चल रहा था।शनिवार रविवार की रात उसकी मौत हो गयी।मृतक की बहन जयश्री ने कहा कि उसे अस्पताल से फोन आने पर उन्होंने कहा कि हमारे परिजन सुबह आ रहे है।हम सुबह आ जायेंगे।सुबह जब शव लेने गए तो शव दूसरे का था।जब इन लोगो ने कर्मचारियों से पूछा तो उन लोगो ने कहा कि शव बदली हो गया है।उन लोगो ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।अस्पताल के डीन मोहन जोशी ने कहा कि हमे मालूम नही मैं इसकी जांच कर रहा हूँ।वही सायन पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
No comments