प्रवीण दरेकर विसुअल,मंगल प्रभात लोढ़ा विसुअल, अपर पुलिस आयुक्त विसुअल, धरने का विसुअल, अतुल भातखलकर बाइट, संयुक्त पुलिस आयुक्त बाइट, ...
प्रवीण दरेकर विसुअल,मंगल प्रभात लोढ़ा विसुअल, अपर पुलिस आयुक्त विसुअल, धरने का विसुअल, अतुल भातखलकर बाइट, संयुक्त पुलिस आयुक्त बाइट,
एंकर- पूर्व नेवी अधिकारी के मारपीट मामले में कांदिवली पश्चिम अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय में बीजेपी के मुम्बई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक प्रवीण दरेकर, बीजेपी नगरसेवक और कार्यकर्ता अपर पुलिस आयुक्त से मिलने पहुचे। बीजेपी नेताओ की मांग थी, शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओ पर आईपीसी 326 और 452 आईपीसी सेक्शन लगाने की कर रहे है मांग कर रहे हैं। अपर पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय के सामने बीजेपी के मुम्बई बीजेपी मुम्बई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक प्रवीण दरेकर, बीजेपी नगरसेवक और पूर्व नेवी अधिकारी के बेटी धरने पर बैठ गए गए है।
उनका कहना है जब तक उनकी गिरफ्तारी नही की जाती तब तक यही बैठेंगे। धरने पर बैठकर शिवसेना हाय हाय के नारे लगा रहे थे। जिससे संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बात कर मामले को सांत कराया। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता धरने से उठे।
विश्वास नागरे पाटिल ने बताया कि पूर्व नेवी अधिकारी के मारपीट मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और टेबल जामिन दे दिया गया। फिहलाल अगर सीसीटीवी में जो दिखाई दे रहा है, अगर ऐसा है तो 452 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
No comments