दरअसल पूरा मामला थानां भोपा क्षेत्र के मोरना का है जहां बीती रात्रि एक मैडिकल स्टोर स्वामी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या क...
दरअसल पूरा मामला थानां भोपा क्षेत्र के मोरना का है जहां बीती रात्रि एक मैडिकल स्टोर स्वामी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी,इस हत्याकांड से व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था,वही इस हत्याकांड में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थानां भोपा पर मुकदमा पंजिकर्त किया गया है,जिस पर पुलिस मर्तक के हत्यारों को तलाश कर रही है।वही आज मर्तक के परिजनों से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व वरिष्ट नेता चंदन चौहान अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे ओर मर्तक के परिजनों से मिलकर उनको सान्त्वना देते हुए घटनाक्रम की जानकारी हासिल की,वही इस दुखद घड़ी में सपा के पदाधिकारियो ने हर समय पीड़ितों के साथ रहने की बात कही,वही इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व वरिष्ठ नेता चंदन चौहान ने बताया कि वर्तमान सरकार पूरी तरह फैल साबित हुई है,इस सरकार में हत्या,लूट,रेप,चोरी,ये सभी घटनाएं आम हो रही है,ओर सरकार इन घटनाओं और अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है,हम प्रशाशन से मांग करते है कि बहुत जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपण गिरफ्तार किए जाए,समाज का हर व्यक्ति इस समय इस सरकार से परेशान हो चुका है किसी को भी इंसाफ नही मिल पा रहा है,अगर आज कही भी कानून व्यवस्था अगर खराब है तो वह उत्तर प्रदेश के अंदर है।
संजय कुमार मुज़फ्फरनगर
No comments