सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार सहारनपुर - शहीद भगत सिंह के जन्म उत्सव पर निकाली गई वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट द्वारा श...
सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार
सहारनपुर - शहीद भगत सिंह के जन्म उत्सव पर निकाली गई वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट द्वारा शहीद भगत सिंह संदेश बाइक यात्रा जोकि वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट संस्थापक विजयकांत चौहान के नेतृत्व में निकाली गई जो सहारनपुर, देहरादून, मसूरी आदि क्षेत्रों से निकाली गई और जिला सहारनपुर में ही आकर समाप्त हुई। तिरंगे ध्वज और रंग दे बसंती चोला गीत की धुन के साथ हाइवे पर दौड़ती भगतसिंह सन्देश बाइक यात्रा में भगतसिंह जी की प्रतिमा से सुशोभित बाईक बनी देहरादून, मंसूरी में आकर्षण का केंद्र हजारो लोगो ने चलती गाड़ियों को रोक कर ली भगतसिंह सन्देश यात्रा बाइक की सेल्फियां ली जोश से हजारो माताएं बच्चे युवा बोले इंकलाब जिंदाबाद वन्देमातरम भगतसिंह अमर रहे के नारे भारत के प्रत्येक बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेनिको के पैरों की मिट्टी युवाओं को देशभक्त बनाने के लिए भगतसिंह सन्देश बाइक यात्रा द्वारा सम्मान पूर्वक सहारनपुर में लाएगा वन्देमातरम मिशन भगतसिंह जी के देश पर मर मिटने के जोश और जुनून से भरे विचारो को घर घर पहुंचाना ओर युवाओं को भगतसिंह जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना ही वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी का उद्देश्य है।
No comments