रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत लोकेशन:---- बड़ौत लुहारी यूपी के बागपत जिले में आपराधिक वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला क...
रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत
लोकेशन:---- बड़ौत लुहारी
यूपी के बागपत जिले में आपराधिक वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है जहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो के खिलाड़ियों में हुए विवाद के चलते एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है जहां अपने घर से घेर में जा रहे दो युवकों पर 4 युवको ने तमंचों से फायरिंग कर दी जिसमे मोके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गोली लगने से घायल हो गया है जिसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए वारदात की तफ्तीश में जुटी है ।
दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है जहां लुहारी गांव में रहने वाले युवक आकाश पर अधदर्जन युवको ने उस वक्त हमला कर दिया था जब आकास अपने दोस्त के साथ घर से घेर में जा रहा था कि पहले से ही घात लगाए बैठे युवको ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे आकाश की तो मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गोली लगने से गंभीर घयलहो गया है फिलहाल मोके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वारदात की तफ्तीश में जुटी है वही एसपी का कहना है कि आकाश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है उसके साथी भरत भी गोली लगने घायल हुआ है इस वारदात में चार युवकों के नाम प्रकाश में आये है जिनके नाम अतुल , अक्षय , विशाल और सुमित है म्रतक आकाश रेसलिंग में 65 किलो का खिलाड़ी था इन लोगो के बीच पहले से ही कोई विवाद चल रहा था और उन्होंने ने ही फोनकर बुलाया था फिलहाल वारदात की तफ्तीश जारी है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा ।
No comments