घटना है फ़िरोज़ाबाद के थाना के थाना लाइनपार के गाँव दाँतोजी खुर्द की ,जहां 45 बर्षीय संकुन्तला नामक विवाहिता ने घर के अंदर फाँसी लगा कर ज...
घटना है फ़िरोज़ाबाद के थाना के थाना लाइनपार के गाँव दाँतोजी खुर्द की ,जहां 45 बर्षीय संकुन्तला नामक विवाहिता ने घर के अंदर फाँसी लगा कर जान दे दी,मृतका के मायके वालों का आरोप है ,की उसके बेटे की ससुराली जनो से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ,मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिहलाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है
No comments