रिपोर्ट-हरिओम बुधौलिया स्थान-जालौन जर्जर हुई विधुत लाइन टूट कर नीचे गिरी। रोड पर पानी भरे होने के कारण सड़क पर फैला करंट। इसकी च...
रिपोर्ट-हरिओम बुधौलिया
स्थान-जालौन
जर्जर हुई विधुत लाइन टूट कर नीचे गिरी।
रोड पर पानी भरे होने के कारण सड़क पर फैला करंट।
इसकी चपेट में आने से दो गायों और एक सुअर की हुई दर्दनाक मौत।
स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन इन जर्जर हुई लाइनों को नहीं कराया गया दुरुस्त।
इसके परिणामस्वरूप आज इसकी चपेट में आने से दो गायों और एक सुअर की मौत हो गई है।
आनन-फानन में स्थानीय मुहल्लावासियों ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को दी सूचना।
सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंचे नगर पालिका कर्मियों ने दोनों गायों और सुअर को वहां से हटाया।
लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी क्यों नहीं होती है सुनवाई।
क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं विभागीय उदासीन।
No comments