- गोरखपुर यूपी का पहला ऐसा गांव, सीएम सिटी का ये अनोखा गांव बन गया नजीर, जी हां आइये आपको दिखाते है, प्रदेश का पहला ऐसा एकलौ...
- गोरखपुर
यूपी का पहला ऐसा गांव, सीएम सिटी का ये अनोखा गांव बन गया नजीर, जी हां आइये आपको दिखाते है, प्रदेश का पहला ऐसा एकलौता गांव, ये गांव सारी सुविधाओ से लैस है, इस गांव में देश भक्ति की बयार की गाथा एक एक दृश्य दर्शाता है, और प्रदेश का एक ऐसा गांव जहा पिछले डेढ़ सालों में नही हुआ कोई क्राइम,
यूपी का इकलौता गांव, जहां नहीं हुआ पिछले डेढ़ सालों से कोई भी क्राइम, ना हुई कोई चोरी, ना हुआ कोई लूट, और ना ही किसी बहन बेटी को छेड़ा गया, यह अनोखा और नायाब गांव है, मुख्यमंत्री के गृह जनपद छितौना का, जहां की आबादी तकरीबन साढे 14 सौ की है, और तकरीबन 295 के आसपास यहां पर आवास है, गोरखपुर मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित खोराबार का छितौना गांव, प्रदेश के सभी गांव के लिए नजीर साबित हो रहा है, क्योंकि इस गांव में लोगों की मूलभूत की सारी सुविधाएं मौजूद है, लोगों के लिए बिजली पानी सुरक्षा और सड़क सब कुछ यहां मुकम्मल नजर आता है, और एक सबसे बड़ी खास बात ये है, कि इस पूरे गांव में देशभक्ति की जो बयार बहती है, उसका दृश्य साफ देखा जा सकता है, पोल हो , पेड़ हो या फिर दिवाल सब तरफ तिरंगा ही तिरंगा रंग में नजर आता है, साथ ही सुरक्षा के हिसाब से देखा जाए, तो यहां पर घर घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे है, यानी पूरा गांव सीसीटीवी कैमरे की जद में है, और यही वजह है, कि पिछले डेढ़ सालों से कोई भी अपराध इस गांव में नहीं हुआ है, बल्कि अगर अगल-बगल किसी गांव में अपराध होता है, तो लोग इस गांव में आकर सीसीटीवी फुटेज की मदद लेते हैं,
इस गांव को स्वर्ग बनाने वाले यहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव की माने तो वह मुंबई में रहते थे, और जब गांव में आए, तो उन्होंने राजनीति में कदम रखा, और उनका सपना था, कि अपने गांव की तस्वीर बदल देंगे, और पूरे यूपी में एक नजीर साबित करेंगे, और उन्होंने ऐसा ही किया, आज उनका गांव पूरे प्रदेश में नजीर बनता नजर आ रहा है,
छितौना गांव को हम लोग एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने जा रहे हैं, और इस गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, और इसके अलावा मॉडल सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं, सभी जगह तिरंगे के रूप में गांव को दर्शाया गया है, और देशभक्ति का स्लोगन भी दिया गया है, सभी रोडे अच्छी बनी हुई है, सीसी रोड बना हुआ है, स्कूल काफी अच्छे से बनाया गया है, रंगाई पुताई करा करके इसे पूरा रेनीवेट कराया गया है, साथ ही साथ इस गांव में महिला शौचालय काम्प्लेक्स बनाया गया है जिसमे गांव में किसी भी प्रकार के शादी विवाह और किसी भी समारोह में होने वाली भीड़ के लिए महिलाओं को कोई दिक्कत न हो, और साथ ही परफारमेंस ग्राउंड से भी धन आवंटित कराया गया है, तीन करोड़ के आसपास की धनराशि दी गई है, आगे इसमें और अच्छे से काम किया जाएगा, ताकि यह पूरे प्रदेश के लिए नजीर बन जाए ।
No comments