*टाण्डा कोतवाली एस आई वीरेंद्र कुमार राय को गस्त के दौरान पशु वध की मुखविर की सूचना पर जब एस आई वीरेंद्र कुमार राय ने मुखविर की बता...
*टाण्डा कोतवाली एस आई वीरेंद्र कुमार राय को गस्त के दौरान पशु वध की मुखविर की सूचना पर जब एस आई वीरेंद्र कुमार राय ने मुखविर की बताई जगह पर छापेमारी की तो पुलिस टीम को देखते ही हमलावर हो गये जिसपर पुलिस ने तत्पर्य देखते हुये पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और दो दीवार कूद कर भगने मे सफल हुये वहीं टाण्डा कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 279/20 धारा- 307,504,429 भादवि में अभियुक्तगण ,रईश पुत्र यूनुस निवासी नयापुरा,ताजमोहम्मद पुत्र वशीमुद्दीन निवासी मीरानपुरा,आदिल पुत्र फारूक निवासी मीरानपुर,मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद अनीश निवासी सिकन्दराबाद के कब्जे से 80 किलो मांस , 05 किलो का बाट- 01 अददद , 01 किलो का बाट - 01 अदद , 500 ग्राम का बाट- 01 अदद , काउण्ट तराजू - 01 अदद बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रईश पुत्र यूनुस के कब्जे से 01 अदद चापर बरामद कर मु0अ0सं0- 280/20 धारा- 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त ताजमोहम्मद पुत्र वशीमुद्दीन के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0- 281/20 धारा- 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त मोहम्मद आदिल पुत्र फारूक के कब्जे से 01 अदद चापर बरामद कर मु0अ0सं0- 282/20 धारा- 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद अनीश के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0- 283/20 धारा- 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय चालना कर दिया गया।
No comments