place : bareilly बरेली के फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब पंखिया गिरोह के तीन बदमाश लूटपाट के मकसद से एक घ...
place : bareilly
बरेली के फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब पंखिया गिरोह के तीन बदमाश लूटपाट के मकसद से एक घर मे घुस आये और हवाई फायरिंग करने लगे । इस घटना में एक बच्चा भी घायल हो गया । पुलिस के अनुसार जब पीड़ित के घर मे बदमाश घुसे तो पीड़ित की पत्नी ने बदमाशों को घर मे घुसते हुए देख लिया इसके बाद उसने खुद को और एक बच्चे को कमरे बंद कर लिया साथ ही पड़ोस में रह रहे परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।इस दौरान महिला का पति बदमाशों के चुंगल में रहा। इसी बीच महिला की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते हुए बदमाश भागने लगे । जिसमें से एक बदमाश गबरू को पुलिस ने घटना के कुछ ही देर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए। एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक घटना के संबंध में पुलिस ने पंखिया गिरोह के सदस्य गबरू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । उसके एक पैर में गोली लगी है जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे है। तीन बदमाशों में एक बदायूँ जिले का बाकी दो बदमाश शाहजहांपुर के रहने वाले है।
अनुज सक्सेना
बरेली।
No comments