गुजरात मे हत्या कर भागकर रहने वाले एक व्यक्ति को मुम्बई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।खबर के मुताबिक गुजरात के बामसेफ मे...
गुजरात मे हत्या कर भागकर रहने वाले एक व्यक्ति को मुम्बई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।खबर के मुताबिक गुजरात के बामसेफ में एक वकील की हत्या कर आरोपी भागकर मुम्बई आ गया था।इस घटना से एरिया में सनसनी फैल गयी थी।पूर्ण गुजरात मे दलित और बहुजन समाज के लोगो ने कहा था कि जबतक आरोपी पकड़ा नही जाता तब तक शव का दाह संस्कार नही किया जाएगा।और उन लोगो ने गुजरात सहित भारत बंद का एलान भी किया था।गुजरात हत्या का आरोपी मुम्बई में आया है एसी ख़बर मिलने के बाद मुम्बई की क्राइम ब्रांच हरकत में आ गयी और 24 घंटे के अंदर मुम्बई उप नगर मालाड से आरोपी भरत रावल को पकड़ने में सफलता पाई।मृतक देवजी माहेश्वरी दलित संघटन के पदाधिकारी थे।क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने आरोपी को पकड़ लिया है।
No comments