रिपोर्टर संध्या श्रीवास्तव -राज्य सरकार ने अचानक टोल की बढ़ोतरी कर दी है जिसको लेकर मनसे आक्रमक हो गई है इसी को लेकर नवी मुंबई एरोली टोल ना...
रिपोर्टर संध्या श्रीवास्तव
-राज्य सरकार ने अचानक टोल की बढ़ोतरी कर दी है जिसको लेकर मनसे आक्रमक हो गई है इसी को लेकर नवी मुंबई एरोली टोल नाके पर मनसे ने विरोध प्रदर्शन किया मनसे नेता मनोज चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार ने जिस तरह से टोल नाका फ्री करेंगे ऐसे बातें लोगों के सामने रखी थी पर इस गंभीर परिस्थिति में भी टोल बढ़ाने का मन से पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं
No comments