एक तरफ मुंबई में जहां नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ड्रग्स को लेकर लगातार फिल्मी सितारों पर शिकंजा कसती जा रही है वही मुंबई पुलिस की समता ...
एक तरफ मुंबई में जहां नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ड्रग्स को लेकर लगातार फिल्मी सितारों पर शिकंजा कसती जा रही है वही मुंबई पुलिस की समता नगर पुलिस ने भी ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एमडी नामक ड्रग्स बरामद किया है।
दरसअल मॉर्निंग गस्त के दौरान समता नगर पुलिस ने यूसुफ हाशिम शेख 34 वर्षीय नामक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से करीब 11 ग्राम MD बरामद की गई। जिसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम यूसुफ है जो मालाड कुरार विलेज का रहने वाला है जांच पता चला है कि यूसुफ ड्रग्स के धंधे में अकेला नही है बल्कि उसके साथ कई लोगो का गिरोह है जो मुंबई के बांद्रा,जुहू,कुर्ला जैसे कई इलाकों में ड्रग्स की स्मगलिंग करता है। फिलहाल ड्रग्स गैंग की तलाश समता नगर पुलिस कर रही है।
फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है वही समता नगर पुलिस आरोपी के गैंग की तलाश में लगी है।
No comments