PLACE - AMETHI REPORT - दिलीप यादव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस को विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस पार्टी व समाजव...
PLACE - AMETHI
REPORT - दिलीप यादव
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस को विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया अमेठी के कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नाली में पाइप लगाकर चाय बनाकर बेचने का उपक्रम किया इसी के साथ योगी मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा बेरोजगारी के मुद्दे को नाटक के रूप में प्रदर्शित किया नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव में वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वह प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन आज जमीनी हकीकत यह है कि देश में बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है मोदी7 के दावे खोखले हैं और उनका वादा एक जुमला था एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि मोदी जी ने युवाओं को किसानों को अपने जुमले फेंके थे वह सिर्फ मजाक है मोदी जी का एक शब्द का मजाक नोटबंदी था दो शब्द का मजाक अच्छे दिन इसी के साथ 3 शब्द का मजाक 15 लाख वापस और मोदी ने दसियों मजाक देश की जनता के साथ देश की जनता के साथ किया है युवाओं को बेरोजगार किया है आज देश में करो ना मैं हमारी की वजह से 12 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हुए हैं प्रधानमंत्री जी कहते हैं जीडीपी बढ़ रही है लेकिन आज जीडीपी माइनस में चल रही है देश का युवा मांग कर रहा है कि देश में बेरोजगारी खत्म हो देश का युवा मांग कर रहा है कि देश में बेरोजगारी खत्म हो इसीलिए आज युवा उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है।
No comments