सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार सहारनपुर - आज प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य श्री इमरान मसूद एवं जिलाध्यक्ष चौधरी मुज...
सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार
सहारनपुर - आज प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य श्री इमरान मसूद एवं जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने भारत सरकार के किसान विरोधी काले कानून की भर्त्सना करते हुए जनपद सहारनपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शनों का एक विस्तृत कार्यक्रम की रणनीति तैयार की I जिसके अंतर्गत आगामी 24 सितंबर 2020 (बृहस्पतिवार) को कांग्रेसजनों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शनों की तैयारी शुरू की जा चुकी है I प्रदर्शनों के दौरान महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा जाएगा I कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने इन प्रदर्शनों के के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है I कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि चौधरी मुजफ्फर अली स्वयं रामपुर मनिहारान तहसील पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे I सहारनपुर सदर तहसील पर कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर, बेहट तहसील पर कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, नकुड तहसील पर कांग्रेस नेता नोमान मसूद, देवबंद तहसील पर शायान मसूद एवं चौधरी राज सिंह विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे I इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी कांग्रेस, कांग्रेस नेता निरपाल चौधरी, जिला महासचिव मनीष त्यागी, विक्की पूजना, जिला महासचिव हाजी इदरीश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष अरोड़ा, नफीस मामू, महमूद समानी, फुरकान मलिक आदि उपस्थित रहे।
No comments