सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार सहारनपुर - वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय वालिया के नेतृत्व में हाथरस की बच्ची पूरे पूरे देश की बहन मनीषा के साथ ...
सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार
सहारनपुर - वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय वालिया के नेतृत्व में हाथरस की बच्ची पूरे पूरे देश की बहन मनीषा के साथ जो अत्याचार हुआ 14 दिन बहादुर लड़की ने मौत से लड़ने का काम किया लेकिन कल वह जंग हार गई श्रद्धांजलि सभा के रूप में हसनपुर चुंगी पर सैकड़ों महिलाएं पुरुषों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर संजय वालिया ने कहा यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है उसे भी शर्म की बात है कि हमारे प्रशासन ने उस बच्ची के शरीर को उनके मां-बाप को न देकर रात्रि 2:30 बजे खुद जलाने का काम किया भारत के संविधान को गलत साबित करने का काम किया उस बच्ची के परिवार को एक करोड़ व एक सरकारी नौकरी व कातिलों को फांसी की सजा हो अगर ऐसा नहीं हुआ तो सारा शहर सड़कों पर आकर सत्याग्रह करने का काम करेगा इस मौके पर रितु बीना, रानी उषा, चरण सिंह, अरविंद मलिक, पप्पू चौधरी, बलदेव चौधरी, कुलदीप चौधरी, सुरेंद्र सैनी, पटवारी हाजी मोहम्मद अहमद, विजय कुमार, विनोद वेद, प्रकाश, मोनू, प्रांशु चौधरी, देवांश चौधरी, शिवम देवांशी चौधरी, आकाश, दीपक, चुन्नू, अभिषेक गुप्ता, अगम तोमर, शुभम रोमा, मोना, नवीन, सचिन, प्रेम सिंह, राजीव, पंकज, मुकेश कुमार, अमरजीत, रविंद्र पुंडीर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
No comments