PLACE-AMETHI REPORT - दिलीप यादव उत्तर प्रदेश पुलिस को इन दिनों एक नया हथियार सोशल डिस्टेंसिंग और एपिडेमिक एक्ट मिल गया है। जिसको वह जब चाहे...
PLACE-AMETHI
REPORT - दिलीप यादव
उत्तर प्रदेश पुलिस को इन दिनों एक नया हथियार सोशल डिस्टेंसिंग और एपिडेमिक एक्ट मिल गया है। जिसको वह जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल कर लेती है । इस पर पूरी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस की मनमर्जी ही दिखाई पड़ रही है । क्योंकि बाजार, कोर्ट, कचहरी, तहसील और कलेक्ट्रेट इत्यादि में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है । लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं है । आज गांधी जयंती के दिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें सभी ब्लॉक पर कांग्रेसी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार के काले कानूनों के विरोध में उपवास का कार्यक्रम रखा था । जिसके तहत अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास करने बैठे और सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे । तभी अमेठी पुलिस के द्वारा पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को गाड़ी में भरकर कोतवाली लाया गया और लॉकअप में बंद कर दिया गया । इस बात की सूचना जैसे ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के पास पहुंची तभी जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र मिश्र एवं धर्मेंद्र शुक्ला सहित दर्जनों लोग कोतवाली अमेठी पहुंचे और कोतवाल श्याम सुंदर से बातचीत शुरू की । इस दौरान कोतवाल ने बताया कि इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था । इसीलिए इन सभी को कोतवाली लाया गया है । काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाल ने गिरफ्तार हुए सभी कांग्रेसियों एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को इस नसीहत के साथ छोड़ा कि भविष्य में इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते पाए गए तो निश्चित रूप से इनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा।
No comments