- हाथरस में हुई बिटिया के साथ हैवानियत और उसकी मौत के बाद पूरे में सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर मे...
- हाथरस में हुई बिटिया के साथ हैवानियत और उसकी मौत के बाद पूरे में सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर में भी राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जुलूस निकाला और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ ये जुलूस अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां अम्बेडकर सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अम्बेडकर सेना ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में हत्या, लूट,बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और उसको रोकथाम करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। लिहाजा इन्होंने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की है।
No comments