मानवता के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली संस्था *ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट* के साथियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह क...
मानवता के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली संस्था *ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट* के साथियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी आज 16 अक्टूबर 2020 दिन जुमा(शुक्रवार) को शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज तिराहे पर जनता की सेवा में मुस्तैद पुलिस जवानों,मज़दूरों और राहगीरों के मध्य निःशुल्क पानी-बिस्कुट वितरित किया गया।
फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।हम हर हफ्ते किसी नुक्कड़-चौराहे पर पुलिसकर्मियों,मज़दूरों और आम राहगीरों में निःशुल्क नाश्ता-पानी वितरित करते हैं। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है।
इस अवसर पर मौलाना अनस कासमी,आबिद हुसैन,नजमुस्साकिब अब्बासी,अब्दुस्ससमद सिद्दीकी, समीर अहमद,उमर अब्बासी,मुहम्मद आरिफ़,असमार हुसैन,मुहम्मद ख़ालिद आदि उपस्थित थे।
द्वारा जारी:-
'नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी'
कार्यालय:ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट,
शौकत मंज़िल,मियांपुरा,ग़ाज़ीपुर,यूपी 233001
No comments