PLACE-AMETHI REPORT -दिलीप यादव - आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है शारदीय नवरात्र का आज प्रथम दिन अर्थात स्थापना का दिन है। आज से प्रत...
PLACE-AMETHI
REPORT -दिलीप यादव
- आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है शारदीय नवरात्र का आज प्रथम दिन अर्थात स्थापना का दिन है। आज से प्रतिदिन देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है 9 दिन में देवी के नौ रूपों की पूजा होती है इस दौरान लोग विभिन्न देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजन अर्चन सुबह से ही कर अपनी मनोकामना पूरी कर रहे हैं। हालांकि कोरोनावायरस का असर इस बार देवी मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है जहां पर सुबह से ही हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी रहती थी इस बार महामारी का डर लोगों के अंदर दिखाई पड़ रहा है और उतनी मात्रा में श्रद्धालु देवी मंदिरों पर नहीं पहुंच रहे हैं जितना कि प्रतिवर्ष पहुंचा करते थे । इसका एक प्रमुख कारण लोगों के पास धनाभाव भी है जिसके चलते लोग अब बाजार हाट मंदिर तथा मेले में कम दिखाई पड़ रहे हैं । क्योंकि उनके पास अब पैसे नहीं रह गए । आय का स्रोत खत्म हो गया है और जो पैसे थे भी वह भी खत्म हो चुका है। ऐसे में हमारे संवाददाता ने अमेठी जनपद एवं तहसील के संग्रामपुर ब्लॉक व थाना क्षेत्र के बगल स्थित अति प्राचीन सुप्रसिद्ध पौराणिक मंदिर कालिकन धाम पहुंचकर वहां का जायजा लिया तो पता लगा मंदिर में प्रवेश के लिए गोले बनाए गए हैं। माइक से भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दर्शन करने की सलाह दी जा रही है। साथ में सभी को मुंह ढकने अथवा मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है । पुलिस व्यवस्था सुबह से ही चुस्त-दुरुस्त दिखाई पड़ी प्रातः 4:00 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है । दर्शन के उपरांत होने वाली परिक्रमा को रोक दिया गया है। लोग पहुंचकर दर्शन कर सीधे वापस जा रहे हैं । उनको महामारी के चलते परिक्रमा नहीं करने दिया जा रहा है। यह अति प्राचीन और पौराणिक मंदिर है इसका उल्लेख देवी पुराण, भागवत कथा तथा सुख सागर सहित अन्य तमाम पुराणों में मिलता है । यह स्वयंभू हैं यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी से लेकर वर्तमान में अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई बार पहुंचकर माथा टेका है और मां का आशीर्वाद लिया है। यही नहीं यहां पर तमाम फिल्मी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं और मां का आशीर्वाद लिया है भक्तों का मानना है कि जो मनोकामना लेकर मां के चरणों में पहुंचता है निश्चित रूप से मां उनकी मनोकामना को पूरी करती हैं इसीलिए यहां पर जबरदस्त भीड़ दिखाई पड़ती है जिस प्रकार मां की महिमा अपार है ठीक उसी प्रकार लोगों की श्रद्धा भी अपार है।
No comments