*नवरात्र की नवमी पर पुलिस ने पेश कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल* *इटावा*, कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत, पुराना शहर चौकी में नवरात्र के पावन ...
*नवरात्र की नवमी पर पुलिस ने पेश कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल*
*इटावा*, कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत, पुराना शहर चौकी में नवरात्र के पावन पर्व पर चौकी इंचार्ज मोहम्मद कामिलव सब इंस्पेक्टर दयाचन्द ने दी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए,
चौकी पर नवमी पर कन्या लांगुरा भोज करकार, हिदु मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की, क्षेत्राधिकारी सदर, राजीव प्रताप सिंह ने बताया नवरात्र के पावन पर्व पर महिलाएं, बच्चियों को मिशन शक्ति के तहत व सामाजिक एकता के लिए संदेश दिया गया है, भविष्य में भी लगातार त्योहारों पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे साथ ही शहर कोतवाल वचन सिंह सिरोही रहे मौजूद,
No comments