कौशाम्बी..सैनी कोतवाली इलाके के सिराथू में युवक ने अपनी साली के प्यार के चक्कर में अपनी पत्नी और बेटी का कत्ल कर दिया,हत्या करने के बाद युव...
कौशाम्बी..सैनी कोतवाली इलाके के सिराथू में युवक ने अपनी साली के प्यार के चक्कर में अपनी पत्नी और बेटी का कत्ल कर दिया,हत्या करने के बाद युवक पूरे दिन प्रयागराज में समान खरीदने का षडयंत्र भी रचता रहा।शाम को घर पहुचने पंर हत्या की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया।पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
.
. अशोक केसरवानी
No comments