रिपोर्ट =फारुख हुसैन माँ शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। इंडोनेपाल बॉर्डर से सटे लखीमपुर खीरी जिले में भक्तों का उत्साह देखने लायक है।...
रिपोर्ट =फारुख हुसैन
माँ शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। इंडोनेपाल बॉर्डर से सटे लखीमपुर खीरी जिले में भक्तों का उत्साह देखने लायक है। माँ संकटा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर माँ संकटा देवी,बंकटा देवी,भुइयां माता मंदिर समेत जिले सहित सभी तहसीलों के मंदिरों में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। कोरोना के दृष्टिगत मंदिर में एक बार मे एक से दो लोगों को ही दर्शन करने दिया जा रहा है।वहीं मंदिरों में लगाए जा रहे माता के जयकारे, कोरोना काल में भी मंदिरों में माता की श्रद्धा के चलते उमड़ी भारी भीड़,आज से शुरू हो रहे है नवरात्रि के व्रत, 9 दिन व्रत रखने के बाद पूजा अर्चना के साथ संपन्न होंगे व्रत
No comments