सरकार महिला सुरक्षा के कितने भी कानून बना ले लेकिन फिर भी महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। जब सरकारी नुमाइंदे अर्थात पुलिस की तैनाती म...
सरकार महिला सुरक्षा के कितने भी कानून बना ले लेकिन फिर भी महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। जब सरकारी नुमाइंदे अर्थात पुलिस की तैनाती में ही पुलिस कर्मी द्वारा हीला हवाली की जाती है तो ऐसे में महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी ऐसा ही एक मामला अमेठी में देखने को मिला है । जहां पर अमेठी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा महमूदपुर की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा अपराध संख्या 413/ 2020 धारा 376d 504,506 3/4 (5)G पॉक्सो एक्ट पंजीकृत करवाया था । जिसमे विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिक की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी लगाए गए थे। लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के दौरान बिना बताए गायब हो गए और अपनी राजकीय ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने का काम किया जिसके चलते नाबालिग बालिका असुरक्षित हो गई। जिसकी लिखित रूप से शिकायत उच्चाधिकारियों को की गई उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से नाबालिक की सुरक्षा में लगे दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए नए पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी हालांकि इस मामले में अमेठी पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
No comments