रिपोर्ट:-- वीरेंद्र तोमर बागपत बागपत पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ युवक दबोचा बिनौली पुलिस ने एक युवक को बरनावा हिंडन नदी के पास से अवै...
रिपोर्ट:-- वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ युवक दबोचा
बिनौली पुलिस ने एक युवक को बरनावा हिंडन नदी के पास से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक हथियार को मेरठ बेचने जा रहा था।
ओमपाल सिंह सीओ बागपत ने बताया कि अवैध हत्यार की सूचना पर बिनोली पुलिस ने बरनावा गांव से हिंडन जाने वाले रास्ते से जा रहे बरनावा निवासी परवेज पुत्र जहूर कुरैशी को दो 315 बोर तमंचे, एक पोनिया 315 बोर तमंचा, 6 जिंदा कारतूस व एक तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया है है कि वह बरामद हथियार को मेरठ बेचने जा रहा था। कई दिनों पूर्व आरोपी युवक का अवैध हथियारों के साथ फेसबुक पर फोटो भी वायरल हुई थी। पुलिस नेआरोपी का धारा 3/25 व 4/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे बागपत न्यायालय पेस कर जेल भेज दिया है
No comments