रोडबेज बस में जहर खुरानी शिकार यात्री का बैग बस में छूटा जिसमे रखे थे 40 हजार रुपये चालक परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की बैग एआरएम पर ...
रोडबेज बस में जहर खुरानी शिकार यात्री का बैग बस में छूटा जिसमे रखे थे 40 हजार रुपये चालक परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की बैग एआरएम पर जमा कर शिकायत दर्ज कराई एआरएम ने बैग में रखे कागजो से फोन नंबर निकाल बैग रुपयों सहित बापस किया
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद बस स्टैंड का है एक रोडबेज बस UP 75 AT 2213 दिल्ली से शिकोहाबाद आ रही थी जसमे एक यात्री जहर खुरानी शिकार हो गया जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया यात्री का बैग बस में पड़ा रह गया बैग में सामान बैंक पास बुक कपड़े और 40 हजार रुपये नगद थे चालक नरेंद्र यादव परिचालक राजीव राठौर ने बैग एआरएम को सौप कर शिकायत दर्ज कराई एआरएम ने पीड़ित यात्री को फोन कर बुला कर बैग बापस कर दिया यात्री बापस बैग मय 40 हजार रुपये पाकर बोला ईमानदारी जिंदा है
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद
No comments