PLACE-AMETHI देश में किसानों के लिए सरकारें भले ही तमाम नियम कानून बना ले लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है । इस समय किसानों के ...
PLACE-AMETHI
देश में किसानों के लिए सरकारें भले ही तमाम नियम कानून बना ले लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है । इस समय किसानों के धान की फसल तैयार है। लेकिन धान की फसल एमएसपी पर नहीं मिल पा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में क्रय केंद्र ही नहीं है । किसान पौने दामों पर धान की फसल को बेच रहे हैं । जिसको लेकर आज समूचे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजन किया गया इसी के क्रम में अमेठी जनपद में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया । समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय से निकलकर नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे जहां पर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया ।जिसमें कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हमारे अन्नदाता किसानों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जहां एक और धान क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री कम होने तथा नमी के नाम पर किसानों के धान के वजन में की जा रही कटौती से किसान परेशान है । वहीं सरकार द्वारा निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से किसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश के किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर किए जाने की गारंटी प्रदान की जाए । जिन जनपदों में धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं उन्हें तत्काल खोले जाएं। नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों से मनमानी कटौती बंद की जाए तथा उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए । ऐसे में यदि देश और प्रदेश की सरकार इस तरह का कोई सकारात्मक कदम उठाने में विफल रहती है तो निश्चित रूप से हम लोग सड़कों पर उतर कर हर संभव किसानों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
No comments