रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत। लोकेशन:--- बागपत -बागपत- हिमाचल प्रदेश के बद्दी की साबुन फैक्टरी से निजी बस में सवार होकर मजदूर दीपावली मन...
रिपोर्ट:--- वीरेंद्र तोमर बागपत।
लोकेशन:--- बागपत
-बागपत- हिमाचल प्रदेश के बद्दी की साबुन फैक्टरी से निजी बस में सवार होकर मजदूर दीपावली मनाने के लिए अपने घर बरेली लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे खेकड़ा थाना क्षेत्र के मवी कलां इंटरचेंज से आगे निकलते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
वहीं एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे वाहन चालकों ने हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाला। एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार और सीओ खेकड़ा मंगल रावत भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
उधर, डीएम शकुंतला गौतम, सीएमओ डॉक्टर आरके टंडन, सीएमएस डॉक्टर बीएल कुशवाह, जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार कराया। डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ रेफर कर दिया गया है।
No comments