टाण्डा विधानसभा में पड़ने वाले ग्राम गोकुला में लंबे समय मांग कर रहे ग्रामबासियों के सुविधा हेतु टाण्डा विधायक संजूदेवी ने टाण्डा कलवारी मुख...
टाण्डा विधानसभा में पड़ने वाले ग्राम गोकुला में लंबे समय मांग कर रहे ग्रामबासियों के सुविधा हेतु टाण्डा विधायक संजूदेवी ने टाण्डा कलवारी मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने के लिए 11लाख रुपये से 258 मीटर सीसी रोड बनवाने का प्रस्ताव विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान की थी निर्माण कार्य की गुडवत्ता की जांच करने आज कार्य स्थल पर औचक मुआयना किया और मानक के अनुसार काम करने के लिए निर्देशित किया इस कार्य से ग्राम बासी काफी खुश है लोगो ने कहा कि हम लोगो ने सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से पूर्व के जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे है पर हमारी इस मांग को अनसुना कर दिया जाता रहा भाजपा की सरकार और हमारी विधायक ने इस कार्य को करवा कर हम सभी के लिए बहुत ही सरहनीय कार्य किया है
विधायक प्रतिनिधी श्याम बाबू ने कहा जनप्रतिनिधियों के प्रथम कर्तव्य होता है की लोगो के हितों को ध्यान रखा जाय राजनीति भी सेवा का एक माध्यम होता है जिसके द्वारा हम सभी को हर स्तर की सुगमता को प्रदान कर सकते है हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हमारे द्वारा विधानसभा की चहुमुखी विकास हो
मण्डल अध्यछ दान बहादुर,विद्याराम विश्कर्मा मौजूद रहे
No comments