रिपोर्ट:-- वीरेंद्र तोमर बागपत एंकर:-बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में भट्टा मजदूर की हत्या की वारदात सामने आई है ।भट्टा मजदूर का शव गांव के बा...
रिपोर्ट:-- वीरेंद्र तोमर बागपत
एंकर:-बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में भट्टा मजदूर की हत्या की वारदात सामने आई है ।भट्टा मजदूर का शव गांव के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे पर पड़ा मिला है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है । घटना के बाद सीओ सिटी ओमपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और मर्तक के बारे में परिजनों से जानकारी ली।
दरअसल वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की है।जहां बीती रात नीटू नाम का भट्टा मजदूर भट्टे पर पैसे लेने के लिए गया था।लेकिन घर वापस नहीं लौटा और सुबह नीटू का शव गांव के बाहर नहर पर हाईवे किनारे पड़ा मिला।शव के पास से एक क्रिकेट बैट भी बरामद हुआ है ।जो खूूून से लथपथ था। परिजनों का आरोप है हत्यारों ने क्रिकेट बल्लेेे से पीट-पीट कर भट्टा मजदूर की हत्या की है। और हत्यारों ने शव को हाईवे किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आरोप पर लव कुश नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।सीओ ने बताया के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैैै और मामले की पड़ताल में जुट गई है।और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात की जा रही है
No comments