रिपोर्ट--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर/ -बिजनौर मे किसान बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के तमाम संगठ...
रिपोर्ट--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर/
-बिजनौर मे किसान बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के तमाम संगठनों के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में किसान जिला मुख्यालयों बिजनौर पर जोरदार ढंग से प्रदर्शन कर रहे है । बिजनौर जिले में भी आज भाकियू का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है । जिले के डीएम और एसपी ने किसानों को रोकने के लिए जगह जगह बड़ी संख्या मे पुलिस तैनात कर रखी है । बैरोकेडिंग लगा रखी है ।उसके बावजूद भी किसान बैरिकेडिंग तोड़कर कलक्ट्रेट में घुस गए है ।
भारतीय किसान यूनियन के तमाम किसानों ने कहा कि जिस तरह से सरकार जिद पर अड़ी हुई है और किसान बिल वापस लेने का नाम नहीं ले रही है उसी तरह से किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और खेतों से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं । हर जनपद में हजारों की संख्या में किसान आंदोलित है प्रशासनिक अधिकारी किसानों को डराने का और बहलाने का काम कर रहे हैं लेकिन कोई भी किसान कमजोर नहीं है । हम किसी भी कीमत पर तब तक वापस नहीं होंगे जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं कर लेती तब तक किसान चुप नहीं बैठेगा/
No comments