मेरठ में देर रात चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम, तीनो घरों का ताला तोड़कर लगभग कई लाख रुपये पर चोरों ने किया हाथ साफ, मेरठ ...
मेरठ में देर रात चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,
तीनो घरों का ताला तोड़कर लगभग कई लाख रुपये पर चोरों ने किया हाथ साफ,
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के खेड़ा बलरामपुर गांव में घर वाले बराबर के कमरे में सो रहे थे उसी का फायदा उठाकर चोरों ने कमरे का ताला काटकर कमरे में घुस गये,
मकान मालिक इंचा राम का कहना है की उसके घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया घर की दो सन्दूक के कब्जे उखाड़कर सोने के जेवरात सहित लाखो की नगदी ले उड़े,
वही साथ मे एक बक्से को भी ले गए जिसको बाहर खेत में लेजाकर उसका कब्जा उखाड़ कर उसका भी सारा कीमती सामान ले उड़े,
वही दूसरे मकान मालिक स्व: राजेन्द्र के परिजनों का कहना है कि उनकी सन्दूक के ताला तोड़कर लाखो की ज्वैलरी पर माल साफ किया है,
वही तीसरे मकान मालिक छतर सिंह का कहना है की उनके मकान का ताला तोड़कर सेफ अलमारी का कब्जा तोड़कर नगदी ओर ज्वैलरी ले उड़े चोर,
जिसके बाद सुबह घर वालो की आंख खुली तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी जिसके बाद परिवार में सदमे का माहौल बन गया, ओर पूरे गांव में तीन घरों में चोरी होने के बाद सनसनी फैल गयी,
देर रात बदमाशो ने इस गांव में 3 घरों के चोरी की वारदात को अंजाम दिया ओर कई लाखो की नगदी ओर ज्वैलरी लेकर फरार,
वही सूचना पर पहुँची परतापुर पुलिस जांच में जुटी
No comments