आज दिनांक 28.01.2021 शाम को समय करीब 09:15 बजे थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा रामपुर नौन्सिला दोस्तपुर लिंक मार्ग जन...
आज दिनांक 28.01.2021 शाम को समय करीब 09:15 बजे थाना महरुआ पुलिस टीम द्वारा रामपुर नौन्सिला दोस्तपुर लिंक मार्ग जनपद अम्बेडकरनगर पर पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र महरुआ अन्तर्गत दिनाँक 19/01/2021 को हुई सचिन उर्फ पुज्जु तिवारी पुत्र अनन्तराम तिवारी निवासी पकड़ी नगउपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों 01. राजन पासी पुत्र गोविन्द सरोज निवासी बगली टिगड़ा थाना रानीपुर जनपद मऊ 02. अविनाश सिंह पुत्र राजकुमार निवासी दाऊदपुर हिमनापुर थाना वल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। सचिन उर्फ पुज्जु तिवारी की हत्या दिनाँक 19/01/2021 को हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना महरुआ पर मु0अ0सं0- 06/21 धारा-302 IPC बनाम अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार पंजीकृत किया गया था। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय अयोध्या , परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुठभेड़ में गिरफ्तार राजन पासी शातिर लुटेरा है व इसके ऊपर कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करते हैं। इन्हें ओमप्रकाश सिंह ने सचिन उर्फ पुज्जु तिवारी की हत्या करने की सुपारी दी थी। मौके से दो मोटरसाइकिल , दो तमंचा 315 बोर , 05 जिंदा एवं 03 खोका कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों घायल अपराधियों को चिकित्सा हेतु जिलाअस्पताल भेजा गया है व पूछताछ की जा रही है। इनके कुछ साथी भागे हैं जिनकी तलाश हेतु कॉम्बिंग जारी है।
No comments