सुबह 10 बजे से शरू हुआ कोविड वैक्सीन का शुभारंभ। कोरोना वैक्सीन का हम सब को इंतजार था और वो दिन आज ख़त्म हो गया है।मेरठ में कोरोना के खात्मे...
सुबह 10 बजे से शरू हुआ कोविड वैक्सीन का शुभारंभ।
कोरोना वैक्सीन का हम सब को इंतजार था और वो दिन आज ख़त्म हो गया है।मेरठ में कोरोना के खात्मे करने के लिए शुरू हुआ कोविड वैक्सिनेशन, मेरठ में पहली वैक्सीन,सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन को जिला अस्पताल के सेंटर पर लगाई गई वैक्सीन, ।दूसरे नंबर पर जिला अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट चीफ डॉ मीनाक्षी विज को वैक्सीन लगी। दोनों बड़े अफसरों को 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया, जिला अस्पताल के आईसीयू में बने वैक्सीनेशन पॉइंट के बाहर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए थे।सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी मौजूद रहे।मेरठ में 7 वैक्सिनेशन प्वॉइंट पर आज लगेगी 700 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन, हर सेंटर पर 2 एम्ब्युलेंस भी तैनात की गई, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, संतोष नर्सिंग होम, सीएचसी मवाना, सरधना, सुभारती मेडिकल कॉलेज पर लगाई जा रही है वैक्सीन।
No comments