तहसील कार्यालय में फर्द लेने आये दिव्यांग को लेखपाल ने अपने साथी से मिलकर लोहे की सरिया से जमकर पीटा तहसील विभाग कार्यालय की जीप घायल को ह...
फ़िरोज़ाबाद ज़िली के शिकोहाबाद तहसील का है जहाँ दिव्यांग हरगोविंद निवासी शेखपुरा थानां खैरगढ़ हाल निवासी सिकंदर पुर एका तहसील में फर्द लेने आया था तभी उसकी बहन की हत्यारोपी रहे लेखपाल अजय यादव ने उस पर लोहे की सरिया लेकर हमला कर दिया मारपीट कर बुरी तरह घायल कर मरणासन्न स्थिति समझ कर तहसील कार्यालय की जीप हॉस्पिटल में डाल कर भाग आयी पीड़ित की मजरुमी पत्र न होने पर पीड़ित को परिजन थाने लाये जहाँ दिव्यांग ने तहरीर दी
मीडिया ने इस बात की जब एसडीएम से फोन पर चाही तो अनिभिज्ञ होने की बात की वही थाने घायल को देखने तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्यवाही की बात कही लेकिन लेखपाल की गुंडागर्दी के चर्चे पूरे शहर और क्षेत्र मे है
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद
No comments